कमर दर्द-घुटना दर्द रोग निवारण शिविर में उमड़ी भीड

( 12833 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 09:06

कमर दर्द-घुटना दर्द रोग निवारण शिविर में उमड़ी भीड उदयपुर. उदयपुर नगर माहेष्वरी सभा द्वारा कंचन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सुरजपोल आरएमवी (राजस्थान महिला विद्यालय) में निःषुल्क कमर दर्द, घुटना दर्द निवारण षिविर के दूसरे दिन बुधवार को घुटने व कमर की समस्या से पीड़ित लोगों ने लाभ लिया। इसमें उदयपुर के आसपास सहित, गांवो से भी लोगों ने पहुंच कर फायदा उठाया। इस षिविर में
घुटने के रोग- -ग्रीस का सूखना
-हड्डियों का कमजोर होना
-आवाज का आना
-पानी का भर जाना
-और सूजन होने जैसे रोग
कमर रोग जिसमें - -मनकों में गैप का होना
-कमर से पैरो तक सुन्यता होना
-हमेषा कमर दर्द बने रहना
-कमर में दबाव बढ़ना इत्यादी रोग।

जैसी तकलीफ का मिट्टी चिकित्सा, रीढ़ स्नान की आॅटो मेटिक मषीन, स्टीम बाथ, पुल्टिस सेक, आदि उपकरणों सहित प्राकृतिक योग चिकित्सा पद्धति से उपचार किया गया।
षिविर में सत्यनारायण माहेष्वरी, जिलाध्यक्ष राम नारायण जी कोठारी, वृजगोपालजी, गोपाल कृष्ण देवपुरा, कमलेष जी तोषनीवाल, महेष सेवा संस्थान सचिव श्यामजी मुण्दडा, सेवा प्रदाता डाॅ. छैल बिहारी शर्मा, डाॅ. कानन बाला लोढ़ा व कैम्प प्रभारी संतोष पारीेक के द्वारा सेवाएं दी गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.