फेरबदल का सेना पर असर नहीं : सेना प्रमुख

( 3699 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 07:06


नई दिल्ली सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सेना के काम में किसी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होता और राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद भी सैन्य ऑपरेशन पहले की तरह चलाये जाते रहेंगे। जनरल रावत ने कर्तव्य की वेदी पर अक्षम हुए सैनिकों के कल्याण के संबंध में यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि कश्मीर में सेना के ऑपरेशन अभी भी चल रहे हैं। रमजान के दौरान एक महीने के लिए अभियानों को रोका गया था जिससे कि लोग अच्छे माहौल में पर्व मना सकें। लेकिन इस अवधि में आतंकवादी अपनी हरकतों को अंजाम देते रहे। इसे देखते हुए अभियानों पर रोक के निर्णय की अवधि नहीं बढ़ायी गयी और सेना के ऑपरेशन पहले की तरह चलते रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि अब राज्य में राज्यपाल शासन लागू हो गया है तो क्या सेना पर इसका कोई असर होगा उन्होंने कहा कि सेना बड़े सख्त नियमों और व्यवस्था के तहत काम करती है। राज्य में राजनीतिक फेरबदल के कारण सेना के काम में कोई बदलाव नहीं आता।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.