बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों में लाएं प्रगति

( 10313 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 07:06

बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों में लाएं प्रगति
झालावाड़ बीस सूत्रीय एवं 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत संचालित केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत विभिन्न विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें।
यह निर्देश बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित बीस सूत्रीय एवं प्रधानमंत्री के पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि कम प्रगति वाले बिन्दूओं पर विशेष ध्यान देकर लक्ष्यों की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पात्र व्यक्तियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय निकाय, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, विद्युत, उद्यान, कृषि, सिंचाई, डेयरी इत्यादि विभागों को आवंटित लक्ष्यों की बिन्दुवार समीक्षा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इसके पश्चात् 15 सूत्रीय कार्यक्रम के बिन्दूओं की भी विस्तार से समीक्षा की। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.एस. झंवर, श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, एम डी डेयरी राकेश शर्मा, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक एन बी मालव, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.