1444 किसानों को मिली ऋण से मुक्ति

( 2335 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 07:06

फसली ऋण माफी योजना : 1444 किसानों को मिली ऋण से मुक्ति

बूंदी, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में शामिल फसली ऋण माफी योजना के तहत बुधवार को जमीतपुरा, गुढागोकुलपुरा, खरायता, धोवडा एवं गुढ़ानाथावतान में ऋण माफी शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में एक हजार 444 किसानों के 5 करोड़ से अधिक राशि का ऋण माफ कर ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जमीतपुरा में आयोजित फसली ऋण माफी योजना के तहत आयोजित शिविर में 372 किसानों का एक करोड़ 36 लाख रुपए का ऋण माफ कर ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिविर में ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष ने लाभान्वित किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए। जमीतपुरा शिविर में फसली ऋण माफी योजना का लाभ लेने के बाद किसान काफी खुश दिखे। किसानों के अनुसार राज्य सरकार ने ऋण माफी का फैसला लेकर उनके जैसे छोटे काश्तकारों की बड़ी मदद की है। सरकार का यह कदम किसानों के लिए अच्छा कदम हैं। आज यहां लगेंगे शिविर फसली ऋण माफी योजना के तहत 21 जून को लेसरदा, घाट का बराना, बाबई, मंगाल, भावपुरा, बडानयागांव, डोरा, बांसी, बोरखण्डी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इनमें काश्तकारों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.