युवा योग से जुडेः जोशी

( 4051 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 16:06

पडौस युवा संसद कार्यक्रम में युवाओं को दी विभिन्न विषयो की जानकारी

युवा योग से जुडेः जोशी बाडमेर । वैदिक काल साक्षी रहा है कि योग से ही भारत विश्व गुरू बना है। आज योग में भारत सबसे आगे है। यहीं से प्रेरणा लेकर विश्व में भी योग का महत्व बढा है। योग से जहां स्वस्थ शरीर होता है, वहीं मानसिक विकास भी बढता है। युवाओं को जागृत रहकर योग का चहुंओर प्रचार-प्रसार कर इसे घर-घर पहुंचाना है।
यह बात जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने नेहरू युवा केन्द्र, बाडमेर, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो एवं पतंजलि योग पीठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पडौस युवा संसद कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति सिणधरी क्षेत्र के युवाओं को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व वातावरण निर्माण के तहत सामंजस्य एवं शांति के लिए योग कार्यक्रम में कही।
जोशी ने युवाओ को स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन इर्न्टशिप कार्यक्रम के बारे में विसतार से बताो हुए कहा कि युवाओ को इस कार्यक्रम से जुडना चाहिए इस हेतु आन लाईन व आफ लाईन आवेदन दिनांक १५ जुलाई तक लिये जा रहे है। जो युवा इस अभियान के तहत १०० घन्टे का श्रमदान व्यक्तिगत रूप से अथवा टीम के रूप में करेगे उन्हे बाद में एक प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओ को नकद पुरस्कार भी दिये जाने का प्रावधान ह।
भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो के अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने भारत एवं राजस्थान सरकार की ओर से संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं स्वैच्छिक श्रमदान, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, निर्मल भारत अभियान, सांसद आदर्श ग्राम योजना, सुशासन व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास एवं कौशल विकास के बारे में जानकारी दी।
पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षक करनाराम ने योगाभ्यास के तहत युवाओं को ताडासन, वृक्षासन, पादहस्तापन, त्रिकोणासन सहित कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी ध्यान सहित विभिन्न कियाएं कराईर्। इसी के साथ उन्होने सामंजस्य एवं शांति के लिए योग विषय पर व्याख्यान देकर युवाओं को लाभांवित किया। उन्होंने नियमित योग से होने वाले फायदे गिनाये।
इस अवसर पर व्याख्याता मदन जोगसन,शक्ति ंसह यादव, पंचायत सहायक भैराराम,रायमल राम, प्रधानाचार्य राम निवास यादव,रफीक अहमद,अशोक कुमार ने अपने विचार रखते हुए युवाओ को विभिन्न विषयो से संबंधित जानकारी देकर लाभान्वित किया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.