कोटा स्टेशन मक्तिधाम में लूट

( 11399 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 16:06

काम अंतिम संस्कार में काम आने वाले सामान बाजार भाव से दुगने भाव पर बेच रही हे यह अनधिकृत संस्था

कोटा स्टेशन मक्तिधाम में लूट  दिनेश रावत /कोटा भीम मण्डी क्षेत्र के स्टेशन इलाके संजय नगर के मुक्ति धाम में एक अनाधिकृत संस्था जिसे नगर निगम ने नियक्त ही नही किया लेकिन मुक्तिधाम में अपना कब्जा जमाये बेठी हे और वंहा जाने वालो से जबरन चन्द वसूली कर रही है चंदा नही देने वालो को बेज्जत किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब भी यंहा किसी व्यक्ति का अंतिम संस्कार के लिए लाया जाता है और अंतिम संस्कार के काम में आने वाली लकडी बाजार भाव से दो रुपये किलो ज्यादा रुपये वसूल रहें है। कण्डा जो बाजार में एक रूपये का मिलता हे वह दो रूपये के हिसाब से बेचा जा रहा है।इसी प्रकार राल शक्कर आदि अन्य सामानों को भी बाजार भाव से ज्यादा बेचे जाने की शिकयत मिल रही है। बताया जाता हे की यह लोग अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले लोगो से विकास शुल्क के नाम पर 400 रुपये कण्डो के 200रूपये लकड़ी 2700 सो रुपये वसूल रहें हें। इसके आलावा सदस्यों से हर माह सो रूपये वसूलने के बाद भी अंतिम संस्कार में जाने वाले लोगो के सामने चन्दे का डिब्बा घुमाया जाता है। इन बातो से नाराज होकर देवानद ने यंहा की सेवा करना बंद कर पुरोहित जी की टापरी के मुक्तिधाम की सेवा कर रहे हें। बताया जाता हे की यह सारा खेल रेल कर्मचारी विजय नागर और देव शर्मा खेल रहे हैं।वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव एस डी धाकड़ ने कहा की सेवा का व्यवसाई करन करने का विरोध किया है। उनहोंने मुक्तिधाम में डिब्बा लेकर चंदा मांगने पर एतराज किया है। उन्होंने कहा की जब वंहा हर चीज पैसे में बेचीं जा रही हे तो चंदा किस बात का लिया जा रहा है । कई और लोगो ने यह भी सवाल उठाया की जब विकास का काम नगर निगम कर रही है तो विकास के नाम पर लिया जाने वाला पैसा कंहा जा रहा हे।स्थानीय लोगो का कहना ने की पहले यंहा एक संस्था सभी सामान निशुल्क दिया करती थी
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.