निकली रेलवे की जमीन अतिक्रमण हटा तो रास्ता शुरू नहीं

( 2504 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 15:06

बिछीवाड़ा। ग्राम पंचायत ओड़ाबड़ा के 6 गावों के लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ट्रैक बनने से पुराना रास्ता बंद हो गया है। सरपंच हितेश डामोर ने बताया कि ट्रैक के पास ही रेलवे की भूमि है, लेकिन गांव के एक किसान ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर करीब 50 साल से उपज ले रहे है। दैनिक भास्कर के 19 जून को ओड़ाबड़ा में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण से संबंधित समाचार प्रकाशित किया। इस पर सोमवार को राजस्व विभाग के तहसीलदार रमेश शर्मा, गिरदावर और पटवारी ओडा गांव पहुंचे। राजस्व शिविर में सीमांकन कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। राजस्व विभाग ने रास्ता बंद करने वाली जगह को देखा और नक्शे से मिलान किया गया। जिसमें अतिक्रमण की गई भूमि रेलवे विभाग के क्षेत्राधिकार में आती है। उसके लिए रेलवे विभाग ही रास्ते को खुलवा सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.