कृषि आदान-अनुदान राशि के लिए 10 जुलाई तक होंगे दस्तावेज जमा

( 3494 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 15:06

बीकानेर | मार्च, 2016 में ओलावृष्टि से रबी की फसलें प्रभावित हुई थी। इसी को लेकर कृषि आदान-अनुदान राशि के लिए 10 जुलाई तक दस्तावेज जमा होंगे। जिला कलेक्टर, सहायता ने बताया कि जिन वृहद काश्तकारों की 33 प्रतिशत या इससे अधिक और 50 प्रतिशत से कम फसलें प्रभावित हुई है। प्रभावित कृषकों को केंद्रीय सहकारी बैंक के जरिए भुगतान नहीं किया गया। वे सभी बैंक डिटेल व आईडी दस्तावेज कलेक्ट्रेट में जमा करे। उन्होंने बताया कि अगर किसी प्रकरण में प्रभावित काश्तकार की मौत हो गई तो उसका वारिसनामा एवं सहमति पत्र और संबंधित वारिसों के खाते का विवरण तहसील कार्यालय की अनुशंषा से भिजवाया जाए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.