मिड डे मील का होगा अलग खाता

( 4818 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 15:06

बीकानेर | राज्य के सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार से वापस शिक्षण कार्य शुरू हो गया है।
वहीं अगले माह दो जुलाई से कक्षा एक से 8वीं के बच्चों को पोषाहार के साथ सप्ताह में तीन दिन दूध भी उपलब्ध करवाया जाएगा। अन्नपूर्णा दूध योजना को लेकर डीईओ प्रारंभिक और डीईओ माध्यमिक के संयुक्त तत्वावधान में समस्त बीईईओ और पीईईओ की वीसी आयोजित की गई। डीईओ ने समस्त बीईईओ और पीईईओ को योजना की शतप्रतिशत क्रियान्विति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। डीईओ ने बताया कि समस्त संस्था प्रधानों को एक प्रपत्र उपलब्ध करवाया गया है जिसमें पोषाहार से संबंधित सूचना भरकर 21 जून तक डीईओ प्रारंभिक की पोषाहार शाखा में जमा करा करवाना होगा। वहीं डीईओ प्रारंभिक उमाशंकर किराड़ू ने बताया कि अब हर साल पोषाहार प्रभारी बदला जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.