2085 काश्तकारों का 4. 52 करोड़ का ऋण माफ

( 3509 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 15:06

भीलवाड़ा | राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के तहत सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आमलीगढ़, मंगरोप व पीपली एवं मांडल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चिलेश्वर तथा निम्बाहेड़ा जाटान के 2085 काश्तकारों का 4 करोड़ 52 लाख 67 हजार रुपये का फसली ऋण माफ हुआ। सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने सुवाणा पंचायत समिति के पीपली गांव में आयोजित समारोह में 1273 काश्तकारों को 2 करोड़ 30 लाख 67 हजार रुपये का ऋण माफी प्रमाणपत्र तथा मांडल पंचायत समिति की चिलेश्वर में 812 काश्तकारों को 2 करोड़ 22 लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाणपत्र प्रदान किए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.