मेडिकल काउंसलिंग प्रक्रिया च्वाइस को किया लॉक

( 6808 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 14:06

अजमेर|देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए जारी काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत मंगलवार शाम तक अभ्यर्थियों द्वारा चुनी गई च्वाइस को लॉक कर दिया गया। यह प्रक्रिया एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी है। अब एमसीसी द्वारा बुधवार से सीट अलाटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एमसीसी के निर्देशानुसार नीट क्वालिफाई करने वाले वे अभ्यर्थी जिन्होंने मेडिकल कॉलेजों में 15 प्रतिशत कोटे के तहत एमसीसी की वेबसाइट पर एमबीबीएस व बीडीएस कॉलेजों की च्वाइस फिलिंग की थी। इस च्वाइस को लॉक करने की समय आवधिक आज शाम को 5 बजे बंद हो गई।
इसके बाद बुधवार से सीट अलाटमेंट की प्रक्रिया शुरु होगी। 20 और 21 जून को यह प्रक्रिया रहेगी। एमसीसी की वेबसाइट पर 22 जून को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग में नंबर आएगा वे 23 जन से 3 जुलाई तक संबंधित मेडिकल या बीडीएस कॉलेज में रिपोर्टिंग कर सकेंगे। रिपोर्टिंग के लिए एमसीसी ने 11 दिन का समय दिया है। काउंसलिंग का दूसरा राउंड 6 जुलाई से। एमसीसी द्वारा प्रस्तावित काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार 6 से 8 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन, पेमेंट और च्वाइस फिलिंग प्रोसेस चालू रहेगा। 9 जुलाई को च्वाइस फिलिंग को लॉक किया जा सकेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.