जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती : कांग्रेस

( 7432 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 14:06

द नई दिल्ली । कांग्रेस ने भाजपा और केन्द्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर को बर्बाद और तबाह करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस गठबंधन का यही हश्र होना था। पार्टी ने पीडीपी के साथ सरकार बनाने की संभावनाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया।कांग्रेस महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पिछले तीन साल में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार ने जम्मू- कश्मीर को तबाह और बर्बाद कर दिया और हमें खुशी है कि केन्द्र ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इस दौरान राज्य में राजनीति और विकास पटरी से उतर गया था। आजाद ने कहा कि भाजपा और केन्द्र सरकार राज्य को बर्बाद कर सारा गुनाह पीडीपी पर थोप कर अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती। इस सवाल पर कि क्या अब कांग्रेस राज्य में पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनायेगी उन्होंने कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता। आजाद ने कहा कि राज्य के हालात के लिए पीडीपी तो जिम्मेदार है ही लेकिन यह पूरी तरह से भाजपा और केन्द्र सरकार की विफलता है। भाजपा को जम्मू- कश्मीर में सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं था और इस सरकार का यही हश्र होना था। सरकार गठन के समय उन्होंने प्रधानमंत्री को आगाह किया था कि वे पीडीपी के साथ सरकार बनाकर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं लेकिन उनकी बात पर उस समय ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन अब जो हुआ वह सही है राज्य के लोग भविष्य में और बर्बादी से बच गये।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.