लोकसभा तथा विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना संभव नहीं

( 2616 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 14:06

द विजयवाड़ा । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न राजनीतिक परिस्थितियों वाले लोकतांत्रिक संघीय देश में लोकसभा तथा सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना संभव नहीं है। श्री राजा ने यहां संवाददाता सम्मेलन कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव पर सभी दलों में राष्ट्रीय सहमति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल विविधतापूर्ण राजनीतिक व्यवस्था के कारण यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना निजी एजेंडा थोपना चाह रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान में कई बदलाव करना चाहती है, लेकिन इसके दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि कई लोकतांत्रिक और वाम ताकतें राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मुद्दों पर आम सहमति बनाने में सक्षम हुई हैं। सभी विपक्षी पार्टियों को संगठित करने को लेकर पूछे गए सवाल से जवाब में उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) नेता शरद यादव ने इस मुद्दे पर बैठकों और सम्मेलनों का आयोजन किया है और उनका यह प्रयास हकीकत का रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि भाकपा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भाजपा नीत साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष तथा लोकतांत्रिक ताकतों से एक मंच पर आने की अपील की है।श्री राजा ने कहा कि भाकपा एक से 14 अगस्त के बीच लोगों को बीच जाएगी तथा श्री मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के विरोध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.