संकट के लिए डेमोक्रेट्स को बताया जिम्मेदार

( 3977 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 14:06

अमेरिकी सीमा पर आव्रजकों को उनके बच्चों से अलग करने की विवादित ‘‘जीरो टॉलरेंस ’ सीमा नीति का ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को बचाव किया और आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स मौजूदा आव्रजन संकट का समग्र समाधान नहीं चाहते हैं। होमलैंड सुरक्षा विभाग के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘‘जीरो टॉलरेंस’ आव्रजन नीति के तहत इस वर्ष 19 अप्रैल से 31 मई के बीच करीब 2000 बच्चों को उनके माता-पिता और अभिभावकों से अलग करके विशेष केन्द्रों में रखा गया है। ऐसे ज्यादातर केन्द्र अस्पतालों, गोदामों इत्यादि की पुरानी पड़ चुकीं इमारतें हैं। एक केन्द्र रेगिस्तान में तंबू डाल कर बनाया गया है। व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान होमलैंड सुरक्षा विभाग की मंत्री के निलसन ने कहा, स्पष्ट कर दूं कि यह कोई नया संकट नहीं है। यह दशकों से हो रहा है और इसका दायरा बढ़ रहा है। लेकिन वर्तमान में यह हमारे संघीय आव्रजन कानून में मौजूद खामियों का नतीजा है जो अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले नाबालिगों और परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेने तथा उन्हें स्वदेश वापस भेजने से रोकते हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.