पहली बार नॉकआउट में पहुंचेगा ईरान

( 4202 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 13:06

कजान । पांचवीं बार विश्वकप में खेल रहा ईरान फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी मुकाबले में यदि बुधवार को पूर्व चैंपियन स्पेन के खिलाफ कुछ करिश्मा करने के लिए कामयाब रहा तो वह पहली बार विश्वकप के नॉकआउट चरण में चला जाएगा।ईरान को अपने पहले मुकाबले में मोरक्को के खिलाफ अंतिम मिनटों में विपक्षी टीम के आत्मघाती गोल से जीत मिली थी जबकि स्पेन ने पुर्तगाल के खिलाफ 3-2 की बढ़त बनाने के बाद ही अंतिम मिनटों के गोल से 3-3 से ड्रॉ खेला था। नॉकआउट में जाने के लिए स्पेन को भी यह मैच जीतना होगा। स्पेन यदि उलटफेर का शिकार हुआ या फिर उसने ड्रॉ खेला तो उसके लिए इस ग्रुप में मोरक्को के खिलाफ अंतिम मैच करो या मरो का मुकाबला होगा। स्पेनिश टीम अपने कोच जुलेन लोपेतेगुई के विश्वकप से मात्र दो दिन पहले हटाये जाने के बाद नये कोच फर्नाडो हिएरो के मार्गदर्शन में खेल रही है और पिछले मैच में पुर्तगाल के खिलाफ ड्रॉ के बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर अब सवाल भी उठ रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.