मोरक्को के खिलाफ बड़ी जीत दिलाने का प्रयास

( 3517 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 13:06

मास्को । स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो विश्व कप के शुरुआती मैच की अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखकर पुर्तगाल को ग्रुप बी में कल यहां मोरक्को के खिलाफ बड़ी जीत दिलाने का प्रयास करेंगे। पांच बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये रोनाल्डो की हैट्रिक की मदद से यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल ने सोची में अपने पहले मैच में स्पेन को 3-3 से बराबरी पर रोका था। यह रोनाल्डो के करियर की 51वीं हैट्रिक थी। संयोग से टूर्नामेंट के इतिहास में भी यही 51वीं हैट्रिक थी। इससे रोनाल्डो चार विश्व कप में गोल करने वाले चौथे फुटबॉलर भी बने थे। रोनाल्डो ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं। यह अच्छा व्यक्तिगत रिकॉर्ड है।’यूरो 2016 में जीत के बावजूद पुर्तगाल को वर्तमान विश्व कप में खिताब के प्रबल दावेदारों में नहीं माना जा रहा है लेकिन वह मोरक्को पर जीत से अंतिम 16 में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढा सकता है। पुर्तगाल के स्ट्राइकर आंद्रे सिल्वा ने कहा, ‘‘अगर हम दोनों टीमों की तुलना करें तो मुझे लगता है कि हम मोरक्को से मजबूत हैं लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह हमारे लिए आसान मैच होगा। हम उन्हें कम करके नहीं आंक सकते और हमें प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करना होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.