विद्यालय विकास योजना में दिए 2 लाख रूपए

( 5892 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 12:06

झालावाड़ । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजनान्तर्गत पंण्डित चिरंजीलाल शर्मा निवासी डिग्गी कल्याणराय जी जिला टोंक के द्वारा अकलेरा तहसील के चुरैलिया गांव में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय-वाचनालय कक्ष निर्माण के लिए दी गई 2 लाख एक हजार रूपए की राशि का बैंक ड्राफ्ट सोमवार को उन्हैंल नागेश्वर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्घरा राजे को उनके भतीजे भूपेन्द्र दुबे एवं बिरधी चन्द शर्मा ने सौंपा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सहयोग बालिका शिक्षा के क्षेत्र में श्री शर्मा द्वारा दिया गया अनुकरणीय है।
उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में 95 वर्षीय श्री शर्मा ने उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती शांति देवी पुत्री पंण्डित मदन लाल दुबे निवासी चुरैलिया की बालिका संरक्षण की भावना से प्रेरित होकर अन्तिम इच्छानुसार उनकी जन्मभूमि के प्रारम्भिक शिक्षा केन्द्र के बालक-बालिकाओं के शैक्षणिक संवर्द्धन व कल्याण हेतु उक्त राशि दी गई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.