रस्सा कस्सी में बालिकाओं ने लिया बढ चढकर हिस्सा

( 9156 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 12:06

ओमप्रकाश मेहता

रस्सा कस्सी में बालिकाओं ने लिया बढ चढकर हिस्सा बाडमेर। श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान, बाडमेर के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव के तहत सोमवार को भी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताएं समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, संरक्षक ओमप्रकाश चंडक, सुधा डांगरा, सुशीला मेहता, शोभा मूंदडा, राजेश डागा, सूरज राठी, दाऊलाल तापडया के सानिध्य में हुई।
श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान के हरीश मूंदडा ने बताया कि रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में समाज की बालिकाओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया। रस्सा कस्सी में श्वेता मूथा की टीम विजेता रही। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजू भूतडा की टीम ने बाजी मारी। मटका फोड प्रतियोगिता में भी काफी उत्साह से महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरण भूतडा, दूसरे स्थान पर ममता राठी रही।
आज होगी कब्बडी प्रतियोगिताः श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को बाल व तरूण वर्ग के लिए कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं बालिकाओं व महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता होगी। इसके बाद स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता होगी। शाम के समय फैंसी ड्रेस, एकल गीत, नृत्य प्रतियोगिताएं होगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.