झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की १६०वीं पुण्यतिथि मनाई

( 7104 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 11:06

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की १६०वीं पुण्यतिथि मनाई आदर्श ग्राम पंचायत जाम्भाजी का मंदिर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की १६०वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया और श्रदांजली दी। इस अवसर पर मगाराम अध्यापक ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम भारतीय विरांगना थी जिसने १८५७ स्वतंत्रता संग्राम में अग्रेजो से खुल कर मुकाबला किया। रानी लक्ष्मीबाई ने झांसी की सुरक्षा के लिए महिला सेना का निर्माण किया १८ जुन १८५८ को ब्रिटियन से लडते हुए प्राण न्यौछावर किये उनके इस महान बलिदान को भारत कभी भुल नही पायेगा।

इस अवसर पर सुरेष कुमार पदमाराम मेगवाल, घेवरलाल, कैलाष खेमाराम, गंगाराम आदि उपस्थित रहे।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.