अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां वृहद स्तर पर

( 11298 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 09:06

पत्रकार वार्ता सम्पन्न, विभिन्न समाजों की बैठक हुई

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां वृहद स्तर पर बाँसवाड़ा | अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह को भव्य रूप प्रदान करने के लिए तैयारियां वृहद स्तर पर की जा रही है। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में है। आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।

सूचना केन्द्र में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. अजीत गांधी ने बताया कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिवर्ष की भांति हजारों लोगों की सहभागिता में मनाया जाएगा। उन्होंने सुखद व निरोगी भविष्य के लिए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर आम व खास जन को इस आयोजन में सम्मिलित होने का आह्वान किया। उन्होंने समस्त सामाजिक व कर्मचारी संगठनों,प्रबुद्धजनों व जनसामान्य के साथ मीडियाकर्मियों को भी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए इसमें सहभागी बनने की अपील की।

उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय आयोजन 21 जून को बांसवाड़ा कुशलबाग मैदान में प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक होगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला योग प्रभारी ड़ॉ. कमल किशोर पाठक एवं सहयोगी ड़ॉ. राकेश पण्ड्या को नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बनाया गया है। पत्रकार वार्ता दौरान ड़ॉ. लक्ष्मण प्रसाद भारद्वाज भी मौजूद थे।

6 हजार से ज्यादा लोग करेंगे योग

गांधी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा के कुशलबाग मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में 6 हजार से अधिक लोग सहभागी होंगे। शिविर में स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, खेल विभाग आदि महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

योग दिवस व समाजजन भी सहभागिता निभावें - अतिरिक्त कलक्टर

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में समाजजन भी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें ताकि योग लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा बनें। यह आह्वान अतिरिक्त जिला कलक्टर हिम्मतसिंह बारहठ ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित योग दिवस की तैयारियों के लिए आयोजित समाजजनों की बैठक में किया।

बैठक में समाजजनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से कहा गया कि जन स्वास्थ्य से जुड़े अहम कार्यक्रम में लोगों को की भागीदारी सुनिश्चित हो। प्रचार-प्रसार के माध्यमों से इस आयोजन में लोगों की भागीदारी बढ़ाई जाएं। बैठक में समाजवार सम्मिलित होने वाले संभागियों के बारे में जानकारी ली गई।

प्रशिक्षण भी जारी:

कुशलबाग मैदान में 21 जून को कुशलबाग मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की समस्त तैयारियां अंतिम चरण में है। वातावरण निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों ने विभाग स्थानों पर आमजन के साथ योग किया जा रहा है। पतंजली योग समिति के पूर्णाशकंर आचार्य, भुवनेश्वरी मालोत, निशा जोशी एवं अमित जोशी द्वारा सभी ब्लॉक में प्रशिक्षण दिया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.