सोजतिया डायमण्ड ज्वेलरी फेस्ट २०१८ का आज अंतिम दिन

( 4845 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 08:06

ग्राहकों की डिमांड पर डायमंड फेस्ट को एक दिन और बढ़ाया

सोजतिया डायमण्ड ज्वेलरी फेस्ट २०१८ का आज अंतिम दिन राजस्थान का प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम सोजतिया ज्वेलर्स पर डायमण्ड ज्वेलरी एवं डायमण्ड पोलकी ज्वेलरी की प्रदर्शनी एवं सेल घ्घ् आज अंतिम दिन है । सोजतिया ज्वेलर्स के फाउण्डर प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया की ग्राहकों की डिमांड पर डायमंड फेस्ट को एक दिन और बढ़ाया घ्घ्घ्।उन्होंने कहा की सोजतिया ज्वेलर्स पर ९१६ ज्वेलरी पर ९१६ की ही रेट तथा मेकिंग भी ९१६ गोल्ड पर ही लिया जाता है।
सोजतिया ज्वेलर्स के डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी एवं सेल को ग्राहकोंका रेस्पॉन्स बहुत अच्छा रहा है इस डायमंड फेस्टिवल में डायमण्ड ज्वेलरी एवं डायमण्ड पोलकी ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर ५० प्रतिशत की छूट दी जा रही है व साथ ही गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर १० प्रतिशत छूट दी जा रही है।
रीना सोजतिया नें बताया कि प्रत्येक ५००० रूपये की खरीद पर एक रेफर कूपन दिया जा रहा है जिसमें लक्की ड्राॅ के माध्यम से २ व्यक्तियों की दुबई यात्रा सोजतिया ज्वेलर्स द्वारा प्रायोजित होगी। विगत दुबई लक्की ड्राॅ के विजेता चित्तौड की शिला दशोरा थी सोजतिया ज्वेलर्स पर २ साल में ५ बार लक्की ड्राॅ का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार कार के विजेता दुर्गा देवी शर्मा, नेहा सोलंकी, अर्चना कण्ठालिया, नेहा दक एवं डिम्पल रही।
ध्रुव सोजतिया ने बताया की प्रत्येक खरीद पर एक निश्चित उपहार दिया जा रहा है, सोजतिया ज्वेलर्स पर सोजतिया ज्वेलर्स पर ९१६ हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी, डायमण्ड ज्वेलरी, डायमण्ड पोलकी ज्वेलरी, कलकत्ती-गेरू ज्वेलरी, शुद्ध चांदी के सिक्के, पॉयल, मूर्तियाँ आदि उपलब्ध है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.