ईंडी ने नलिनी चिदंबरम को फिर तलब किया

( 3655 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 16:06

ईंडी ने नलिनी चिदंबरम को फिर तलब किया नईं दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईंडी) ने सारदा पोंजी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामलों की जांच के सिलसिले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को फिर समन भेजा है। अधिकारियों ने बताया कि नलिनी को ईंडी के कोलकाता कार्यांलय में 20 जून को तलब किया गया है। इससे पहले उन्हें सात मईं को हाजिर होने के लिए समन भेजा गया था लेकिन उन्होंने इसे मद्रास उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। नलिनी पेशे से वकील है। इससे पहले उन्हों ने ईंडी के समन को लेकर अपनी अपील में न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस एम सुब्रमण्यम के 24 अप्रैल के आदेश को चुनौती दी थी जिसमें उन्होंने ईंडी के समन के खिलाफ नलिनी की याचिका को खारिज कर दिया गया था। अदालत ने उनकी इस दलील को नहीं माना कि किसी महिला को जांच के लिए दंड प्रािया संहिता की धारा 160 के तहत उसके घर से दूर नहीं बुलाया जा सकता।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.