जिमनेमा समेत 187 दवाओं पर रोक

( 4326 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 16:06

कोटा | गर्भवती को दी जाने वाली लाइकोपेन, कोलेस्ट्राल कम करने के लिए रेस्वेट्राल ओमेगा फेटी एसिड तथा डायबिटिज में जिमनेमा जैसी 187 दवाओं को अब डॉक्टर नहीं लिख सकेंगे। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट में इनके चिकित्सकीय उपयोग पर रोक लगा दी है। नए नियमों के तहत निर्माता कंपनियां फूड सप्लीमेंट को दवा के नाम पर नहीं बेच सकेंगे। साथ ही किसी तरह का दावा करने के लिए पहले से अनुमति लेना जरूरी है।
अध्ययन में पाया गया है कि दो मिली ग्राम लाइकोपेन गर्भवती महिलाओं को रोजाना देने से गर्भस्थ शिशु पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। स्टेट नोडल अधिकारी (फूड सेफ्टी) डॉ. सुनील सिंह के अनुसार लाइकोपेन सहित 187 दवाओं पर रोक लगा दी है। एक जून से नया एक्ट लागू हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में लाइकोपेन नामक कलर टमाटर में पाया जाता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.