ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल सुविधाएं अपग्रेड

( 5691 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 15:06

जोधपुर| ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल सुविधाएं अपग्रेड होंगी। इसके तहत 88 जीवन रक्षक दवाएं, उपकरण और इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एम्स की कमेटी बनाई है, जो रेलयात्रियों के इलाज के लिए आपात स्थिति में जरूरी देखभाल की निगरानी करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी। अप्रैल से कई ट्रेनों में आधुनिक मेडिकल बॉक्स उपलब्ध कराने का काम शुरू भी कर दिया गया है। सभी बड़े स्टेशनों पर फोल्डिंग स्ट्रेचर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इमरजेंसी में स्टेशन मास्टर या मैनेजर को यह अधिकार दिया है कि वह तत्काल रेलवे मेडिकल ऑफिसर को नोटिस भेजकर मुसाफिर के इलाज के लिए उन्हें बुला सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.