102 शिविरों में पांच हजार 411 मरीजों का उपचार

( 5206 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 15:06

जैसलमेर | जिले में एक मई से प्रारंभ हुआ मेरा गांव स्वास्थ्य गांव अभियान के अंतर्गत 15 जून तक आयोजित कुल 102 शिविरों में पांच हजार 411 मरीजों का उपचार किया गया एवं चिकित्सा दलों द्वारा 34 हजार 354 घरों का सर्वे किया गया। सीएमएचओ डाॅ. बीएल बुनकर ने बताया कि आयोजित शिविरों में मरीजों की जांच कर उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। शिविरों से पूर्व संबंधित गांवों में एंटीलार्वा गतिविधियां, पेयजल स्रोतों की सफाई, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार, क्लोरिनेशन, टीबी रोकथाम व तंबाकू उपयोग की रोकथाम पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वा. डाॅ. एमडी सोनी ने बताया कि अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में बुखार, जोड़ो के दर्द, उल्टी दस्त, टीबी, लू.तापघात के मरीजोंं का उपचार किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.