प्राइवेट स्कूलों का दूसरा शैक्षणिक सत्र आज से शुरू

( 3195 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 15:06

डूंगरपुर | ढाई हजार से अधिक सरकारी और पांच सौ से अधिक प्राइवेट स्कूलों का दूसरा शैक्षणिक सत्र आज से शुरू होगा।
सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण संचालित किया जाएगा। जिसमे प्रत्येक पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी(पीईईओ) की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्हें अपनी ग्राम पंचायत को ड्राप आउट से मुक्त कर उजियारी ग्राम पंचायत घोषित करने की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवाल ने सभी पीईईओ को पत्र जारी कर विशेष दिशा-निर्देश के साथ शुभकामनाओं का पत्र लिखा है। जिसमे प्रवेशोत्सव के दूसरे चरण में प्रत्येक ग्राम पंचायत के पीईईओ को अपने स्कूलों का नामांकन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित भी किया है। इस बार राज्य सरकार की ओर से मिड-डे-मील में अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत सप्ताह में तीन दिन दूध का वितरण 2 जुलाई से शुरू किया जाना है। जिसके लिए सभी पीईईओ को पूर्व तैयारी कर शाला दर्शन और शाला दर्पण पोर्टल पर सूचनाएं अपडेट करने के निर्देश दिए।
नामांकन अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत को उजियारी(ड्रापआउट फ्री) ग्राम पंचायत घोषित करने को कहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.