25 गोशालाओं मेंं बायोगैस प्लांट लगाए जाने की योजना

( 2741 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 15:06

बीकानेर | गौशालाओं को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बायोगैस प्लांट स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के मुताबिक प्रदेश में 25 गोशालाओं मेंं बायोगैस प्लांट लगाए जाने की योजना है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक विज ने बताया कि सरकार द्वारा नियमों को पूरा करने वाली 25 गौशालाओं में 100 घन मीटर या अधिक क्षमता के बायोगैस प्लांट लगाए जाएंगे। गौशाला बायोगैस सहभागिता योजना के तहत सरकार प्लांट तैयार करने के लिए 50 फीसदी हिस्सा राशि या अधिकतम 40 लाख रुपए गौशालाओं को देगी। प्लांट लगाने के बाद गौशाला को 10 साल तक प्लांट संचालन करने का शपथ पत्र देना होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.