400 में से 360अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन

( 2771 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 14:06

बांसवाड़ा | जिला परिषद ने सोमवार को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित प्रथम लेवल के मेरिट क्रमांक 4 से 1230 तक के 400 अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया गया था। जिनमें से 360 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
40 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दस्तावेज सत्यापन का कार्य टीएडी सभागार में किया गया। तीन-तीन सदस्यों के 10 दल बनाए गए। जिससे एक साथ 30 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया गया। सूची में शामिल जिले के अभ्यर्थी सुबह आॅफिस खुलने के साथ ही जिला परिषद पहुंच गए। ऐसे में बारी का इंतजार करते रहे बाद में सूची के अाधार पर दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद वापस लौटे। जिले में तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के माध्यम से प्रथम लेवल 1097 सामान्य शिक्षक, 1 एमआर, और 3 वीआई सहित कुल 1101 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन किया जाना है। मंगलवार को मेरिट क्रमांक 1232 से 2650 तक के 400 अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया गया है।साेमवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए आए अभ्यर्थी व उनके परिजन पानी व छाया की व्यवस्था नही होने से परेशान नजर आए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.