तीन पीढियों से लम्बित बंटवारा एक दिन में

( 6389 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 14:06

अजमेर| राज्य सरकार का राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान ग्रामीणों के लिए राहत बनकर सामने आ रहा है। सुरसुरा में आयोजित शिविर में गांव के 31 खातेदारों का तीन पीढियों से लम्बित बंटवारा एक ही दिन में हो गया।
उपखंड अधिकारी दिनेश राय सांपेला ने बताया कि शिविर में मेहताब सिंह, मोहन सिंह, उदयसिंह, बिरदु सिंह पिता करण सिंह, नाहर सिंह पुत्र सोभाग सिंह, श्योजीसिंह पुत्र कानसिंह, लोकेन्द्र सिंह पुत्र श्योजीसिंह आदि ने उपस्थित होकर अपनी संयुक्त खातेदारी की कृषि भूमि ग्राम सिणगारा का बंटवारा कराने के लिए निवेदन किया। उन्होंने कहा कि हमारे खाते में 3 पीढ़ियों के नाम चले आ रहे हैं। खाते में 31 व्यक्तियों के नाम हैं जिसका हम आपस में सहमति से बंटवारा करवाना चाहते है ।
शिविर प्रभारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सहमति बंटवारा तैयार करने के लिए संबंधित पटवारी व गिरदावर को निर्देशित किया। शिविर में प्रार्थीगणों द्वारा प्रस्तुत हक त्याग व रहन मुक्ति प्रमाण पत्रों के आधार पर नामान्तरकरण खोलकर रिकार्ड अपडेट किया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.