कोविंद ने यूनान के राष्ट्रपति से की द्विपक्षीय मुद्दों पर र्चचा

( 6731 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 14:06

एथेंस । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को यहां यूनान के राष्ट्रपति प्रोकोपिस पावलोपॉलोस के साथ मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर र्चचा की। कोविंद राष्ट्रपति भवन में पावलोपॉलोस से मिले जहां उनका रस्मी स्वागत किया गया। इस दौरान दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग सहित आपसी हित के कई मसलों पर बातचीत की। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक श्री को¨वद ने एथेंस में‘‘द अननोन सोल्जर’स्मारक पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये। राष्ट्रपति यूनान, सूरानीम और क्यूबा की यात्रा के पहले चरण में यूनान में हैं। उनके साथ इस्पात राज्य मंी विष्णु देव साई और कई सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी गया है। को¨वद ने रविवार को यूनान में भारत की राजदूत शम्मा जैन की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में उमड़े भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, भारत और यूनान प्राचीन सभ्यताएं हैं और उनके बीच पुराना एवं गहरा संबंध है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के संबंध अधिक प्रगाढ़ होंगे। को¨वद लगभग 11 वर्ष के अंतराल के बाद यूनान की या करने वाले भारतीय राष्ट्रपति बन गए हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.