सीरिया में 52 विदेशी लड़ाके मारे गए

( 3932 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 13:06

सीरिया में इराक से लगती पूर्वी सीमा के पास रातभर हुई बमबारी में सीरिया सरकार से जुड़े करीब 52 विदेशी लड़ाके मारे गए। सीरियन ऑब्जव्रेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि अल-हारी शहर पर हुए यह हमले सरकार समर्थित बलों पर हुए घातक हमलों में से एक थे। ऑब्जव्रेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, सीरिया-इराक सीमा पर स्थित अल-हारी पर रातभर हुए हमलों में सरकार समर्थित मिलिशिया के 52 गैर सीरियाई लड़ाके मारे गए। सीरिया सरकार की मीडिया ने सेना के एक सूत्र के हवाले से इस हमले के बारे में रात में ही जानकारी दी और इसका आरोप इस्लामिक स्टेट से लड़ रहे अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन पर लगाया। मीडिया ने कहा, इन हमलों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए और घायल हुए हैं लेकिन उसने सटीक संख्या नहीं बताई। गठबंधन ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऑब्जव्रेटरी ने इस बात की तत्काल कोई जानकारी नहीं दी कि अल-हारी पर हुए हमलों को किसने अंजाम दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.