फुटबाल विश्व कप में सनसनीखेज परिणामों का सिलसिला जारी

( 10953 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 11:06

रोस्तोव -ओन-दोन । फुटबाल विश्व कप में इस बार सनसनीखेज परिणामों का सिलसिला जारी है। गत चैंपियन जर्मनी की सनसनीखेज हार के बाद पांच बार के चैंपियन ब्राजील को स्विट्जरलैंड ने रविवार को ग्रुप ई मुकाबले में 1-1 के ड्रा पर रोककर अंक बांट लिये। ब्राजील ने 20वें मिनट में बढ़त बनायी थी लेकिन स्विट्जरलैंड को दूसरे हाफ में 50वें मिनट में स्टीवन जुबेर ने कार्नर किक पर शानदार हैडर से गोल दाग कर बराबरी पर ला दिया। इससे पहले मैच के 20वें मिनट में फिलिप कोटिन्हो ने जबरदस्त शॉट से गोल कर ब्राजील को बढ़त दिलाई थी जो आधे समय तक ही कायम रह पायी। कोटिन्हो का 25 गज की दूरी से जोरदार शॉट लहराता हुआ गोलपोस्ट के अंदरूनी हिस्से से लगता हुआ गोल में चला गया। पहले हाफ में लगातार संघर्ष कर रही स्विस टीम ने दूसरे हाफ में गति पकड़ी और पिछली सेमीफाइनलिस्ट ब्राजील को चौंका दिया। मैच के 50वें मिनट में मिली कॉर्नर किक पर जुबेर ने हवा में काफी ऊंचा उछालते हुए शानदार हैडर लगाया और ब्राजीली गोलकीपर के पास इसे रोकने के लिए कोई मौका नहीं था। स्विट्जरलैंड के डिफेंडरों ने ब्राजील के स्टार फॉर्वड नेमार को पूरी तरह मार्क किये रखा और उन्हें खुलने का कोई मौका नहीं दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.