मिनी रत्न कंपनी राइट्स का प्रारंभिक 20 जून को

( 4110 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 11:06

नई दिल्ली । रेलवे मंत्रालय के तहत कार्यरत मिनी रत्न कंपनी राइट्स का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 20 जून को खुलेगा जिसका मूल्य दायरा 180 रुपये से 185 रुपये तय किया गया है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव मेहरोत्रा ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार अपनी हिस्सेदारी में से 12.6 प्रतिशत विनिवेश कर रही है और इससे सरकार को 467 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। 2.40 करोड़ शेयर अर्थात 12 फीसदी हिस्सेदारी का आईपीओ के जरिये विनिवेश किया जा रहा है, जबकि कंपनी के कर्मचारियों के लिए 0.6 प्रतिशत अर्थात 12 लाख शेयर सुरक्षित रखे गये हैं। कर्मचारियों और रिटेल निवेशकों को छह रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस आईपीओ के बाद इसमें सरकार की हिस्सेदारी 87.4 प्रतिशत रह जाएगी, क्योंकि सरकार ने कर्मचारियों के लिए अलग से 0.6 प्रतिशत अर्थात 12 लाख शेयर आवंटित करने का प्रावधान किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.