कमजोर मांग से चांदी में आई गिरावट, सोने का भाव स्थिर

( 6733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 11:06

नई दिल्ली । उपभोक्ता उद्योगों की ओर से उठाव घटने से चांदी 160 रुपये गिरकर 41,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। वहीं, छिटपुट सौदों के बीच सोने का भाव स्थिर रहा। कारोबारियों ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग से चांदी में गिरावट आई। हालांकि, नियंतण्र स्तर पर बेहतर रुख के बावजूद छिटपुट सौदों के बीच सोना 31,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा।नियंतण्र स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.04 प्रतिशत बढकर 1,279.40 डॉलर प्रति औंस रहा। अमेरिका एवं चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर टकराव की आशंकाओं के बीच सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में बना रहा। राष्ट्रीय राजधानी में, चांदी हाजिर160 रुपये गिरकर 41,190 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 65 रुपये गिरकर 40,135 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 76,000 और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बने रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.