गुणवत्ता और मानदंड के नियंतण्र नियमों का अनुपालन करना

( 3207 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 11:06

सरकार ने कहा है कि निर्यातकों को गुणवत्ता और मानदंड के नियंतण्र नियमों का कड़ाई से अनुपालन करना चाहिए, जिससे वे नियंतण्र बाजारों का लाभ ले सकें। सरकार का कहना है कि विशेषकर सरकार का कहना है कि विशेषकर खाद्य और कृषि क्षेत्र के निर्यातकों के लिए ऐसा करना जरूरी और कृषि क्षेत्र के निर्यातकों के लिए ऐसा करना जरूरी है। यदि निर्यातक ऐसा नहीं करेंगे तो निर्यात बाजार में वे अन्य देशों के मुकाबले अपनी बाजार हिस्सेदारी गंवा देंगे।वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने वस्तुओं और सेवाओं के लिए बेहतर मानदंड अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि विनिर्माण और निर्यात को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। साथ ही नियंतण्र मूल्य श्रृंखला में घरेलू उद्योग की भागीदारी बढाने की भी आवश्यकता है। खाद्य और कृषि क्षेत्रों में भारतीय निर्यातकों को अनुपालन मुद्दों की वजह से निरंतर व्यापार बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा यहां आयोजित राष्ट्रीय मानक सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेवतिया ने कहा ,‘‘‘‘अमेरिका , यूरोपीय संघ व जापान जैसे बाजारों में ऐसी स्थिति है। अगर भारतीय उत्पादक पेड़,पौधों और पशुओं से संबंधित साफ-सफाई के अनिवार्य मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं तो निर्यात बाजार में अन्य देशों के मुकाबले वे अपनी बाजार हिस्सेदारी गंवा देंगे। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई तथा पौधों के स्वास्य से संबंधित उपायों को लागू करना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत को इन देशों से कई अलर्ट मिल चुके हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.