भारत की ताकत को अब दुनिया समझने लगी है बाबा रामदेव

( 3029 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 10:06

दुशकर्मी बाबाओं को गली मे फंासी देने की वकालत की बाबा रामदेव ने



कोटा (के.डी. अब्बासी ) । बाबा रामदेव आज कोटा में आगामी 21 जून को होने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मे भाग लेने के लिए कोटा पहुंचे। टेगोर हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बाबा रामदेव ने पत्रकारों को कहा कि योग से आदमी रोग मुक्त होता है और बहुत सारी बिमारियों के अलावा बुरी आदतों से बचता है। उन्होने कहा कि योग को जीवन शैली बनानी होगी जिससे 10 लाख करोड रूपये दवा पर खर्च होने वाले बचगे जो देश के नागरिकों के भले के काम आयेगा। उन्होने कहा कि भारत को आध्यतमिक राष्ट्र बनाना होगा उन्होने प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होने भारत को विश्व में पहचान दिलाई । उन्होने कहा 177 देशों के सर्मथन से जिसमें मुस्लिम देश भी शामिल है अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मिला है। बाबा रामदेव ने दुशकर्मी बाबाओं को चैराहे पर फांसी देने की वकालत की है।
उन्होने कहा कि 21 जून को कोटा में होने वाला योग विश्व कीर्तिमान होगा ओर पूरी दुनिया का ध्यान कोटा की और होगा। उन्होने कहा कि 50 से अधिक विश्व रिकार्ड बनेगे। उन्होने कहा कि कोटा को इसलिये चुका है कि यहा छात्र डिकरेशन आदि के शिकार होकर आत्महत्या करते है उनको योग के माध्यम से डिफरेशन के शिकार से बचाया जायेगा। उन्होने कहा कि छात्रों को यह समझाया जायेगा।की पराजय के बाद भी विजय होती है ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.