अब 21 जून तक योगा के गुर सिख पाएंगे योग पे्रमी

( 8430 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 09:06

अब 21 जून तक योगा के गुर सिख पाएंगे योग पे्रमी उदयपुर | 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय योग प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् आयुष मंत्रालय भारत सरकार के योगा प्रोटोकाल के अनुसार नवानिया रेलवे पुलिया के पास मैन रोड भटैवर कंचन सेवा संस्थान के प्राकृतिक योग चिकित्सा धाम में एक माह तक की निःषुल्क योगा क्लाष चल रही।
डाॅ. छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि योगा प्रोटोकाॅल के अनुसार एक माह की योगा कलाष 21 मई से शुरू की गई थी जिसका समापन 21 जून को होने वाला है। हर दिन यहां अनुभवी योगाचार्य की देख-रेख में योगा सिखाया जा रहा है।
सोमवार सुबह को राधाकिषन शर्मा और संतोष पारीक ने योग की कलाष ली जिसमें सभी योगार्थियों को बारी-बारी से योग के गुर सिखाए।
प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक योग क्लास में योगाप्रेमियों का डेली रूटिन बना हुआ है, जिसके तहत वे योग क्लास में भाग लेने आस-पास के क्षेत्रों से पहुंच रहे है। हर दिन नए योगार्थी निःषुल्क योगा सिखने के लिए योग क्लास में भाग ले रहे है।
इसी के तहत हर रोज सुबह योग विषेषज्ञ एवं योगाचार्य निःषुल्क चल रही योग कलास में योग के गूर सिखाते है और अन्य जरूरी योगा के बारे में जानकारी देने के साथ इससे होने वाले फायदे के बारे में बता रहे है।
सचिव संतोष पारीक ने बताया कि हर दिन निःषुल्क योग कलास में योग प्रेमियों का अच्छा उत्साह देखा जा रहा है। प्रथम चरण में योग पेमियों से सर्वप्रथम योग प्रार्थना कराई जाती है जिसके बाद स्टेट बाई स्टेप योगाआसनों को कराने के साथ उससे जुड़ी मुल्यवान जानकारी भी योगषिक्षकों द्वारा साझा की जा रही है। बताया कि निःषुल्क चल रही योग क्लास में योग के साथ-साथ विभिन्न आसन, और प्राणायाम सिखने का अवसर भी लोगों को मिल रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.