विशाल नैसर्गिक चिकित्सा शिविर

( 7150 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 09:06

स्वस्थ्य जीवन शैली कार्यक्रम कल से उदयपुर में

उदयपुर | कंचन सेवा संस्थान उदयपुर, माहेष्वरी सभा उदयपुर, एवं राजस्थान महिला विद्यालय उदयपुर के साक्षें मे प्राकृतिक योग चिकित्सा शिविर 19 जून कल से महिला विद्यालय सभागार में शुरू होगा।
तीन दिवसीय षिविर में घुटना दर्द, कमर दर्द का प्राकृतिक योग चिकित्सा पद्धति से उपचार किया जाएगा। षिविर 21 जून तक चलेगा जिसका समय प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
प्राकृतिक योग चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ. छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि षिविर में घुटनों के दर्द, जोडों के दर्द, घुटनों में ग्रीस का खत्म हो जाना, टर-टर की आवाज आना, घुटनों में सूजन होना, कार्टिलेज का घीस जाना आदि रोगों का निःषुल्क प्राकृतिक उपचार किया जाएगा। डाॅ. शर्मा ने बताया कि घुटने हमारे शरीर का बडा और जटिल जोड है, बढ़ती हुई उम्र के साथ-साथ अक्सर लोग घुटने की समस्या से पीड़ित हो जाते है, ऐसे में रोजमर्रा की जिंदगी में सभी काम मुष्किल हो जाते हैं। बताया कि इस षिविर से तीन दिन तक 19 से 21 जून तक रोगियों को निःषुल्क जांच, परामर्ष व उपचार दिया जाएगा साथ ही स्वस्थ्य जीवन शैली पर उचित जानकारी उपलब्ध करवाई जाएंगी जिसका समय 21 जून को समापन कार्यक्रम में रखा गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.