ट्रंप ओएमबी अधिकारी को उपभोक्ता निगरानी के लिए करेंगे नामित

( 3986 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 18 16:06

वा¨शगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रबंधन और बजट कार्यालय (ओएमबी) की सहायक निदेशक को सरकार की उपभोक्ता निगरानी एजेंसी के प्रमुख के पद के लिए नामित करना चाहते हैं। प्रवक्ता लिंडसे वॉल्टर्स ने कहा कि कैथी क्रै¨नगर ‘‘कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो’ को एक नया दृष्टिकोण और आवश्यक प्रबंधन अनुभव प्रदान करेंगी। प्रशासन इसका नाम बदलकर ‘‘ब्यूरो ऑफ कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन’ रखने का प्रयास कर रहा है। ट्रंप के बजट प्रमुख मिक मुल्वानी ब्यूरो के कार्यकारी निदेशक के तौर नियुक्त हैं। वह नवंबर में र्रिचड कोर्डरे के इस्तीफा देने के बाद से ही ओएमबी का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। मुल्वानी ने ब्यूरो को उद्योग अनुकूल बनाने की दिशा में कई कार्य किए हैं। लिंडसे ने एक बयान में कहा कि एजेंसी पूर्व में ‘‘अत्यधिक खर्च, असफल संचालन और राजनीतिककृत एजेंडे से पीड़ित रही है और कैथी उन नीतियों को लागू करना जारी रखेंगी जिन्हें मुल्वानी ने शुरू किया है।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.