अमेरिका में योग दिवस कार्यक्रमों के आयोजन की शुरुआत

( 6032 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 18 16:06

अमेरिका में कैपिटोल हिल सहित कई ऐतिहासिक स्थलों पर सैकड़ों योग प्रेमी योगासन के लिए इकट्ठा हुए। इसके साथ ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस सप्ताह तय कई कार्यक्रमों के आयोजन की शुरुआत हुई। भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से योग दिवस की वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए न्यूयार्क में ऐतिहासिक स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के पीछे गवर्नर्स आईलैंड और मैनहट्टन स्काईलाइन में लोग जमा हुए। न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूत ने शनिवार को ‘‘ लेट योगा गवर्न योर लाइफ ’ नामक दो घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में तथा योगाभ्यास करने वालों की मदद से ‘‘आम योगासनों ’ पर आधारित योग सत्र एवं ध्यान को शामिल किया गया था। अलग-अलग पृष्ठभूमि से कई लोग अपने-अपने परिवार के साथ इस योग सत्र में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, विभिन्न योगासन और सांस आधारित योग का अभ्यास किया। बच्चों की प्रभावशाली मलखंभ प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं कांग्रेस सदस्य कैरोलिन मैलोनी ने कहा कि योग किसी व्यक्ति की सेहत एवं बेहतरी का एक ‘‘विशिष्ट तरीका’ है। कैरोलिन खुद भी नियमित योग करती हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को लगभग 15 प्रतिशत अमेरिकी लोगों यानी करीब 3.6 करोड़ से अधिक लोगों ने प्राचीन भारतीय पद्वति का अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच दीर्घकालीन और रचनात्मक मित्रता से दोनों देशों का फायदा हुआ है। उन्होंने न्यूयार्क शहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने के लिए भारतीय - अमेरिकी समुदाय की प्रशंसा की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.