बैंक बोर्ड ब्यूरो ने की पदोन्नति की सिफारिश

( 3218 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 18 15:06

बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 22 महाप्रबंधकों को पदोन्नत कर कार्यकारी निदेशक (ईडी) बनाने की सिफारिश की है। बीबीबी का गठन सरकार ने शीर्ष प्रबंधन स्तर पर नियुक्तियों के लिए अभ्यार्थियों के चयन पर सलाह देने को किया था। बीबीबी के नवनियुक्त चेयरमैन बीपी शर्मा की अगुवाई में ब्यूरो का यह पहला बड़ा कार्य है। शर्मा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में सचिव रह चुके हैं। उन्हें अप्रैल में ब्यूरो का प्रमुख नियुक्त किया गया था। उन्होंने पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय का दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर उनका स्थान लिया है।बीबीबी के चेयरमैन और सदस्यों ने भारत सरकार से सरकारी बैंकों के 22 महाप्रबंधकों को पदोन्नत कर कार्यकारी निदेशक बनाने की सिफारिश की है। बीबीबी ने महाप्रबंधकों मानस रंजन बिस्वाल, गोपाल गुसाई, विवेक झा, आलोक श्रीवास्तव, हेमंत कुमार टमटा, अजित कुमार दास, अ™ोय कुमार आजाद, दिनेश कुमार गर्ग, संजय अग्रवाल तथा शांति लाल जैन को ईडी नियुक्त करने की सिफारिश की है।इनके अलावा विजय दुबे, अजय के खुराना, ए मणिमेखालाई, विक्रमादित्य सिंह खिची, उषा रवि, पीआर राजगोपाल, शेनॉय विश्वनाथ विट्टल, अतुल कुमार, के श्रीनिवास राव, संजय कुमार, के रामचंद्रन और अजय व्यास को पदोन्नत करने का सुझाव सरकार को दिया है। बैंक बोर्ड ब्यूरो ने कहा कि वर्ष 2018-19 में सरकारी बैंकों में रिक्तियों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों के साथ बातचीत के बाद ये सिफारिशें की गई हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.