अब बैटरी होगी 17 सेकेंड में चार्ज

( 3744 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 18 15:06

स्विट्जरलैंडकी बिजली उपकरण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबीबी भारत में फ्लैश चार्जिंग उत्पाद लाने की तैयारी कर रही है। इस चार्जर के जरिए चलते चलते किसी स्टाप पर बस बैटरी को मात्र 17 सेकेंड में चार्ज किया जा सकेगा।हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह यह उत्पाद कब तक लाएगी। लेकिन उसका कहना है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन के मद्देनजर वह ऐसे उत्पाद लाने की तैयारी कर रही है। एबीबी समूह के सीईओ एवं अध्यक्ष उलरिच स्पाइसश्फर ने हाल में एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी कई तरह के ई मोबिलिटी चार्जिंग समाधान लेकर आ रही है। इसमें बसों के लिए फ्लैश चार्जर शामिल है। उन्होंने ऐलान किया कि इसके अलावा कंपनी कारों के लिए दुनिया के सबसे तेज चार्जर भी लाने जा रही है जिससे आठ मिनट की चार्जिंग के बाद वाहन 200 किलोमीटर तक दौड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि एबीबी भारत में यह प्रौद्योगिकी लाएगी और इसका स्थानीयकरण किया जाएगा जिससे इससे लागत दक्ष बनाया जा सके।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.