सेबी करेगा पुनर्खरीद नियमनों में संशोधन

( 3044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 18 15:06

नई दिल्ली । भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) शेयर पुनर्खरीद नियमनों में संशोधन की तैयारी कर रहा है। इसमें पुनर्खरीद की सार्वजनिक घोषणा सहित विभिन्न पहलुओं पर प्रावधानों को अधिक स्पष्ट किया जाएगा।सेबी ने मौजूदा पुनर्खरीद नियमों की समीक्षा की है और इसकी भाषा को अधिक सरल, प्रावधानों में किसी भी विसंगति को समाप्त करना और इसे अप्रैल, 2014 में लागू नए कंपनी कानून के संदर्भ में अद्यतन करना चाहता है। ूसत्रों ने बताया कि संशोधित नियमनों में पुनर्खरीद की अवधि की परिभाषा और डाक मत के नतीजों की घोषणा के बाद पुनर्खरीद के प्रस्ताव की सार्वजनिक खरीद घोषणा को लेकर व्यवस्था स्पष्ट की जाएगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.