विटामिन डी कैंसर के खतरे को कम करता है

( 9840 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 18 12:06

द लॉस एंजिलिस । अमेरिका के एक विविद्यालय ने नए अध्ययन में दावा किया है कि शरीर में विटामिन-डी की ज्यादा मात्रा मेनोपॉज के बाद होने वाले स्तन कैंसर के खतरे को कम कर सकती है।सैन डिएगो स्थित यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया के अनुसंधानकर्ताओं ने इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए दो अलग-अलग क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़ों का विश्लेषण किया। इसमें कुल 3325 लोग शामिल थे।अध्ययन में शामिल सभी महिलाओं की आयु 55 वर्ष या उससे ज्यादा थी। उनकी औसत आयु 63 वर्ष थी। अध्ययन में शामिल हुई इन महिलाओं से आंकड़े 2002-2017 के बीच एकत्र किए गए हैं। जब अध्ययन शुरू किया गया था तो किसी भी प्रतिभागी को कैंसर नहीं था। इन सभी की जांच प्रति चार वर्ष में एक बार की गई। इस दौरान उनके रक्त में विटामिन डी की मात्रा जांची गई।इस संयुक्त अध्ययन के दौरान 77 प्रतिभागियों में स्तन कैंसर के मामले आए। आयु के अनुसार देखें तो प्रति एक लाख महिलाओं में से 512 महिलाओं को यह बीमारी हुई। अमेरिका के स्वास्य सलाहकारी समूह के अनुसार, अध्ययनकर्ताओं का मानना है कि रक्त में विटामिन डी की स्वस्थ मात्रा 60 नैनोग्राम प्रति मिलीलीटर होनी चाहिए। नेशनल एकेडमी आफ मेडिसिन की ओर से 2010 में दी गई सलाह के अनुसार, सामान्य तौर पर रक्त में विटामिन डी की मात्रा कम से कम 20 नैनोग्राम प्रति मिलीलीटर होनी चाहिए।अध्ययन में शामिल प्रोफेसर सेड्रिक एफ गारलैंड का कहना है कि अध्ययन में हमने पाया कि जिनके रक्त में विटामिन डी की मात्रा 60 नैनोग्राम प्रति मिलीलीटर से ज्यादा थी, उन्हें अन्य के मुकाबले स्तन कैंसर का खतरा महज 20 फीसद था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.