रिप्ले गेमिंग लांज स्पर्धा में स्ट्रेटेजी प्रथम

( 4996 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 18 10:06

रिप्ले गेमिंग लांज स्पर्धा में स्ट्रेटेजी प्रथम उदयपुर। रिप्ले गेमिंग लॉन्ज, टेकरी मादडी लिंक रोड की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यहां सीएस गो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर की श्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया। इसमें विजेता चिराग रजनी की टीम “स्ट्रैटेजी” व उनके साथी कार्तिक हीरानंदानी, रोनित दसिला, कोनार्क बाबेरवाल व अक्षत धूपिया रही। विजेता टीम को ५००० रुपये की नकद राशि, टीम के प्रत्येक प्रतिभागी को प्रिंट ढाबा द्वारा प्रिंटेड उनके नाम का चैम्पियन टी-शर्ट एवं फ्री गेमिंग घंटों से पुरस्कृत किया गया। आयोजन में डी-आर्ट वेब डिजिटल मीडिया पार्टनर रहे। आयोजन में उदयपुर के विभिन्न गेमिंग लॉन्ज के अनुभवी व अन्य खिलाडयों ने उपस्थित होकर टीमों का निरंतर उत्साहवर्धन किया एवं गेम जोन पर अन्य गेमों जैसे पीएस ३, पीएस ४, एक्स बॉक्स व स्नूकर खेलने वाले खिलाडियों ने भी टूर्नामेंट की ओर आकर्षित होकर सीएस गो के प्रतिभागियों का उत्साह बढाया। पुरस्कार वितरण डी-आर्टे वेब के सीईओ हर्षेक जैन एवं सूरज प्रिंटिंग प्रेस व प्रिंट ढाबा के प्रोपरायटर भूपेन्द्र जैन ने किया। समारोह का समापन प्रथम वर्षगांठ के लिए केक काट कर व भविष्य में उन्नति के लिए दीपक प्रज्वलित करके किया गया। रीप्ले गेमिंग लॉन्ज की प्रोपरायटर भावना जैन ने बताया कि वे भविष्य में केवल सीएस गो गेम में ही नहीं बल्कि पीएस ३, पीएस ४, एक्स बॉक्स, पूल, स्नूकर, आदि जैसे गेमों में भी इस प्रकार के एवं इससे ऊँचे स्तर के टूर्नामेंट आयोजित करती रहेंगीद्य उन्होंने ये भी कहा कि उनका रुझान गेमिंग की इस दुनिया में महिलाओं को भी प्रोत्साहित करने की ओर है एवं इसके लिए भविष्य में आयोजित किये जाने वाले सभी टूर्नामेंट में महिला खिलाडियों की भागीदारी को भी बढावा देने के लिए वे और अधिक प्रयास करेंगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.