यूजीसी जेआरएफ,लेक्चरशिप (नेट) परीक्षा २०१८ सफलतापूर्वक सम्पन्न

( 6987 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 18 09:06

उदयपुर | वैज्ञानिक तथा औद्योगिकी अनुसन्धान परिषद् (सीएसआईआर-यूजीसी जेआरएफ/लेक्चरशिप (नेट) परीक्षा २०१८ हेतु कनिष्ठ अनुसन्धान अध्येतावृत्ति और लेक्चररशिप की पात्रता निर्धारित करने के लिये सी.एस.आई.आर.-यूजीसी संयुक्त परीक्षा दिनाँक १७.०६.२०१८(रविवार) को उदयपुर में ०७ परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।

परीक्षा समन्वयक, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के अधिष्ठाता डाँ० अरूणाभ जोशी् ने बताया कि सी.एस.आई.आर - यूजीसी संयुक्त परीक्षा-२०१८ के आयोजन हेतु उदयपुर के राजस्थान कृषि महाविद्यालय, बी.एन. पी.जी महाविद्यालय विंग ए व बी, बी०एन० पीजी कन्या महाविद्यालय, तकनीकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय, निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय , यू.सी.सी.एम.एस महाविद्यालय सहित ०७ परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये । सभी परीक्षा केन्द्रों पर देश के विभिन्न प्रान्तों से आये परीक्षार्थियों ने उत्साह से भाग लिया । डाँ० जोशी् ने परीक्षा शान्तिपूर्वक होने पर केन्द्राधीक्षकों एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया । मोबाईल फोन व अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का उपयोग परीक्षा के दौरान पूर्ण रूप से वर्जित रहा

डाँ० जोशी्् ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित इस परीक्षा में उदयपुर केन्द्र पर लाईफ साइंस, फिजिकल साइंस, गणितीय विज्ञान, रसायन विज्ञान व भू-विज्ञान विषयों में कुल ७०१४ परीक्षार्थियों को यह परीक्षा देने के लिये पात्र माना गया था, जिसमें से ४६१७ ने यह परीक्षा दी तथा परीक्षार्थियों की उपस्थिति ६५.८२ प्रतिशत रही ।

सी.एस.आई.आर., नई दिल्ली के प्रतिनिधि श्रीसुधाUशु क़ुमार ने बताया कि इस परीक्षा के दौरान सम्पूर्ण सावधानियाँ बरती गई तथा परीक्षा के दौरान पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाये रखने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक इंतजाम किये गये ।

इस परीक्षा में विभिन्न सहयोगी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक क्रमशः राजस्थान कृषि महाविद्यालय के डाँ० के.बी. शुक्ला, तकनीकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के डाँ० अजय शर्मा, बी.एन. पी.जी. महाविद्यालय विंग ‘ए‘ के डाँ०रेनु राठौड विंग ‘बी‘ के डाँ० एम.एस. राठौड, बी.एन. गर्ल्स महाविद्यालय के डाँ० वी.एस.रावलोत व निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के डाँ० एस.के. द्विवेदी एवं यू.सी.सी.एम.एस महाविद्यालय के डाँ०जी सोरल थे। सभी केन्द्रों पर सुचारू रूप से एवं शान्ति पूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने में केन्द्राधीक्षकों एवं सह परीक्षा समन्वयकों का सराहनीय योगदान रहा ।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.