उदयपुर जोन ने जीता सर्वश्रे६ठ जोन का खिताब

( 5625 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 18 19:06

अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महात्मा महासभा संस्थान का दो दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न

उदयपुर। अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महात्मा महासभा संस्थान का दो दिवसीय 14 वंा अधिवेशन आज चारभुजा में सम्पन्न हुआ। जिसमें देश भर से करीब 250 सदस्यों ने भाग लिया ।
संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैंगलोर के अक्षय जैन ने बताया कि इस साल का सर्वश्रेष्ठ जोन का खिताब उदयपुर जोन ने जीता। इस सम्मेलन में तपस्वी और विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ड*. विरेंद्र महात्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
जैन ने बताया कि अधिवेशन में कुरीतियों को मिटानें एवं समाजोत्थान के लिये किये जा रहे प्रयासों पर गहन चिंतन किया गया। भोजन व्यवस्था जैन महात्मा संघ राजसमंद, अभिनंदन व्यवस्था जोधपुर के मदन सुराना, आवास व्यवस्था घाणेराव के ड*. जयंतीलाल जैन, अलपहार की व्यवस्था जयपुर के रविंद्र जैन, माइक व्यवस्था राजसमंद के मनोहरलाल जैन , फोटोग्राफेर की व्यवस्था रावतभाटा के विजय कुमार, शीतल जल की व्यवस्था भिनमाल के श्रीमती रुक्मणी देवी और निमंत्र्ण पत्र् की व्यवस्था भीलवाडा के प्रकाश चंद्रा की ओर से की गई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.