ज्योतिष- ज्ञानाभ्यास - शुभारंभ

( 4643 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 18 13:06


उदयपुर कौडिण्य गोत्र आमेटा समाज द्वारा आयोजित नव कुण्डात्मक शत चण्डी याग धारता मावली में आज तृतीय दिवस के निर्धारित सभी कार्यक्रम सोत्साह आयोजित हुए।
इस अवसर पर जीवोत्थान प्रकाशनालय संस्थान उदयपुर की ओर से संयोजित प्राच्य विद्या के अन्तर्गत ब्रह्म विद्या ज्योतिर्विज्ञान के पंचांग के प्रारंभिक ज्ञानाभ्यास का शुभारंभ पं पुष्करलाल आमेटा की अध्यक्षता , रमाकांत आमेटा पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा के मुख्यातिथ्य, पं चन्द्र शेखर आमेटा तथा की प्रतिष्ठित सज्जनों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। संस्थान के अध्यक्ष और संरक्षक यादवेन्द्र महर्षि जीवोत्थान उदयपुर ने सभी अतिथियों का संस्थान की परंपरानुसार आभार व्यक्त किया तथा ज्योतिर्विज्ञान के बारे में जानकारी प्रायोगिक रूप से अंश कालीन शिविर में दी। कल यज्ञोपवीत परिवर्तन तथा समय मिलने पर अन्य ब्रह्म ज्ञानाभ्यास के आयोजन होगें। संभागियों ने स्वाभिरूचि पूर्वक भाग लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.