बैडमिंटन और डे-नाईट वॉलीबाल मे दिखा समाजजनों का उत्साह

( 7618 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 18 13:06

बैडमिंटन और डे-नाईट वॉलीबाल मे दिखा समाजजनों का उत्साह नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर द्वारा महेश नवमी के 7 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृँखला मे शनिवार को आरएमी ग्राउंड पर सुबह 8 बजे से बेडमिंटन प्रतियोगिताएँ हुई। प्रतियोगिता मे समाज के कई युवाओं ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया।
खेल सचिव मयंक गट्टानी ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन नरेन्द्र मंडोवरा ने किया। प्रतियोगिता के बालक-बालिका वर्ग मे 50 खिलाडिय़ो ने भाग लिया, जिसमें बालक वर्ग मे गिरिराज मंत्री प्रथम, दक्ष धुप्पड द्वितीय, बालिका वर्ग मे ईशा माहेश्वरी प्रथम और आयूषी मण्डोवरा द्वितीय रहे। इसी तरह सीनियर वर्ग मे मुकेश जागोटिया प्रथम और अतुल माहेश्वरी द्वितीय रहे।
संगठन के अध्यक्ष पंकज तोषनीवाल ने बताया कि आयोजनो की श्रृँखला मे डे -नाईट वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम को प्रो. बी.एल. बाहेती एवं राजेश तोषनीवाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता मे कुल 12 टीमों मे 72 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और मैच जीतने के लिए पुरा दम-खम लगाया।

आज होगी खेल प्रतियोगिताएँ

संगठन सचिव प्रदीप कचोरिया ने बताया कि रविवार को माहेश्वरी पंचायत भवन, श्रीनाथ मार्ग पर बालक- बालिकाओं, महिला पुरूषो के लिए विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं के तहत रेस, जलेबी रेस, कूर्सी रेस, रस्सा कस्सी सहित कई गेम्स होंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.