चिन्तकों की उपस्थिति में होगी लोकतंत्र, संविधान एवं मीडिया पर चर्चा

( 8538 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 18 12:06

लेखकों, पत्रकारों और समाजवादी चिन्तकों की उपस्थिति में होगी लोकतंत्र, संविधान एवं मीडिया पर चर्चा

उदयपुर, देश के वर्तमान हालत में फांसीवादी ताकतों द्वारा लोकतंत्र, संविधान और मीडिया पर हो रहे लगातार हमलों के परिप्रेक्ष्य में उदयपुर शहर में रविवार १७ जून, २०१८ को लेखकों, पत्रकारों और समाजवादी चिन्तकों की उपस्थिति में लोकतंत्र, संविधान एवं मीडिया पर चर्चा होगी।
उदयपुर से प्रकाशित पाक्षिक महावीर समता सन्देश के २७वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार, १७ जून को जिला न्यायालय, उदयपुर स्थित सभाकक्ष में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसका विषय ’’लोकतंत्र, संविधान एवं मीडिया‘‘ रखा गया है। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड हरभजन सिंह सिद्धू होंगे तथा अध्यक्षता भाकपा (माले) की राज्य समिति के सदस्य कॉमरेड शंकरलाल चौधरी करेंगे। संगोष्ठी में देश के विभिन्न भागों से आ रहे लेखक, पत्रकार, कवि, जन-संगठनों के प्रतिनिधि मजदूर नेता आदि भागीदारी करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री पन्नालाल सुराणा, महाराष्ट्र होंगे। प्रातःकालीन सत्र में मुख्य वक्ता पन्नालाल सुराणा (उस्मानाबाद, महाराष्ट्र) होंगे। हिन्द मजदूर सभा की महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष चम्पा वर्मा, लोकतांत्रिक जनता दल की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती सुशीला ताई मोराले, एस.एल. गोदावत, डॉ. नरेश भार्गव, डॉ. टी.एस. सिंघटवाडयां, जनकवि कॉमरेड हंसराज चौधरी आदि भी प्रातःकालीन सत्र में सम्बोधित करेंगे। भाजनोपरान्त दूसरे सत्र की अध्यक्षता बोहरा यूथ के कमाण्डर मंसूर अली करेंगे। पाक्षिक समता संवाद पर आधारित पुस्तक ’’समता सवांद‘‘ का लोकार्पण भी किया जायेगा। पुस्तक के लेखक एवं प्रस्तुतकर्ता वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत सेठ है।
इस सत्र का संयोजन प्रो. हिमांशु पण्ड्या करेगे। इस सत्र में एडवोकेट फतहलाल नागौरी, कॉमरेड जयन्ति पंचाल, वरिष्ठ कवि रेवती रमण, वरिष्ठ कवि शैलेन्द्र अवस्थी आदि अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता दाउदी बोहरा समाज (प्रगतिशील) के कमांडर मंसूर अली करेंगे। इनके अतिरिक्त स्थानीय लेखक, पत्रकार व मीडियाकर्मी भी इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे। कार्यक्रम प्रातः १०.०० बजे से सायं ५.०० बजे तक चलेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.